CPU क्या है? What is CPU?

0 votes
asked in Computer by

1 Answer

answered by

CPU का पूरा नाम Central Processing Unit है । इसे Processor या Microprocessor भी कहता हैं । यह पीसी से जुड़े विभिन्न उपकरणों को नियंत्रित करता है । यह कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करता है । यह एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप है जो डेटा को इनफॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है । इसे कम्प्यूटर का ब्रेन कहा जाता है । यह कम्प्यूटर सिस्टम के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है तथा यह इनपुट को आउटपुट में रूपान्तरित करता है । यह इनपुट तथा आउटपुट यूनिट से मिलकर पूरा कम्प्यूटर सिस्टम बनाता है ।

इसके  भाग है

  • अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit )
  • कंट्रोल यूनिट (Control Unit)
  • मेमोरी यूनिट (Memory Unit)

No related questions found

Made with in India
...