नकारात्मक स्वतंत्रता क्या है? What is negative liberty?

0 votes
asked in What? by

1 Answer

answered by
✓ स्वतंत्रता के रूप --

स्वतंत्रता की सकारात्मक और नकारात्मक वर्गीकरण का श्रेय सर ईसयाह बर्लिन को जाता है। बर्लिन ने 1958 में "टू कांसेप्ट ऑन लिबर्टी" प्रकाशित की। 1969 में संशोधन करके "फॉर ऐसे ऑन लिबर्टी" के नाम से प्रकाशन किया।


स्वतंत्रता के रूप
• बर्लिन : - स्वतंत्रता का आधार 'दमन का अभाव' है
सकारात्मक स्वतंत्रता -- सकलवाद की पुष्टि है ।नकारात्मक स्वतंत्रता -- बहुलवाद की पुष्टि है।

* कार्ल पॉपर ने अपनी पुस्तक "ओपेन सोसाइटी एंड इट्स इनेमिज" में नकारात्मक एवं सकारात्मक स्वतंत्रता में भेद किया है


• नकारात्मक स्वतंत्रता-- बंधनों का अभाव ।

* समर्थक - हॉब्स, लॉक,मिल,एडम स्मिथ, थॉमस पेन हरबर्ट स्पेंसर,बेंथम ।

* यह मानता है कि किसी बाहरी सत्ता का हस्तक्षेप अनुचित है हस्तक्षेप का क्षेत्र जितना बड़ा होगा स्वतंत्रता उतनी ही अधिक होगी।

* इसका सरोकार अहस्तक्षेप के अनुलंघनीय क्षेत्र से है। इस क्षेत्र से बाहर समाज की स्थितियों से नहीं।

* इसका तर्क है कि वह कौनसा क्षेत्र है, जिसका मैं स्वामी हूं, व्यक्ति क्या करने से मुक्त

No related questions found

Made with in India
...