गणित में माध्य के अनेक परिभाषायें है, जो सन्दर्भ पर निर्भर करतीं है
समान्तर माध्य
गुणोत्तर माध्य
हार्मोनिक माध्य
वर्ग माध्य मूल
गणित एवं सांख्यिकी में समान्तर माध्य नमूने के आंकड़ों की केन्द्रीय प्रवृत्ति की एक गणितीय माप है। इसे प्रायः 'औसत' या 'माध्य' ही कहते हैं। किन्तु जब इसे दूसरे प्रकार के माध्यों से अलग करते हुए देखना हो तो इसे समांतर माध्य कहते हैं ।