प्रत्येक वर्ष जिलों की संख्या बदलते रहता है क्योंकि राज्य सरकारों के द्वारा नये जिलों की स्थापना होती है ! 2001 तक भारत में कुल जिलों की संख्या - 593 था और यह संख्या बढ़ कर 2011 तक 640 हो गया था !
2016 के अंत तक भारत में कुल जिलों की संख्या 707 था ,और अभी भारत में कुल जिलो की संख्या 747 है