गैर फौजी बाइक प्रेमी जिस रॉयल एनफील्ड बुलेट के दीवाने हैं, वह 1949 में ब्रिटेन में लांच हुई थी। सिंगल सिलेंडर इंजन वाली 300 सीसी की इस पावर फुल बाइक में कई खूबियां थीं, जैसे स्विंग आर्म सस्पेंशन। 1950 के दशक में इसके 500 सीसी वर्जन ने सैकड़ों रेसें जीतीं और बुलेट को ग्लोबल उद्योग की ‘बैंडिट क्वीन’ बना दिया यानी जिससे डरें भी और जिसे पसंद भी करें।