मैनेजर फायदे के बारे में सोचकर काम करता है, लीडर का ध्यान काम की मौलिकता पर होता है। एक लीडर में प्रेरित करने, सोच को आकर देने और बेहतर रणनीति बनाने के गुण होते हैं। इसके उलट, एक मैनेजर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बने-बनाए ढर्रे पर ही काम करता है।09-Jun-2013