बहुत से छात्रों की इच्छा होती है कि वह कॉर्पोरेट जगत से जुड़कर अच्छा नाम और पैसा कमाएं, साथ ही कार्पोरेट के सामने जो चुनौतियां आती है, उनका हल ढूंढे. इसके लिए छात्रों को MBA का कोर्स करना पड़ता है. पूरे देश भर की कई संस्थाने यह कोर्स करवाती है. लेकिन आई आई एम हर वर्ष CAT नामक एक एग्जाम कराती है, जिसको पास करके छात्र देश के बेहद ही प्रसिद्ध और योग्य शिक्षण संस्थानों से MBA का कोर्स कर सकते हैं. CAT का पूरा नाम है - कॉमन एडमिशन टेस्ट. यह परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई.आई.एम.) द्वारा आयोजित की जाती है। कैट के द्वारा छात्र व्यवसाय प्रशासन कार्यक्रम की पढ़ाई करते हैं और इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाते हैं।