Tsunami Kya Hai? What is Tsunami in HIndi?

0 votes
asked in General Knowledge by

3 Answers

answered by
सुनामी क्या है?
★समुद्र में उठी कई मीटर ऊंची उठने वाली लहरों को सुनामी कहा जाता है. सुनामी यानी कोस्टल वेव और हिंदी में इसका मतलब है समुद्र तटीय लहरें.
★समुद्र के भीतर अचानक जब तेज़ हलचल होने लगती है तो उसमें उफान उठता है. इससे ऐसी लंबी और बहुत ऊंची लहरों का रेला उठना शुरू हो जाता है जो ज़बरदस्त रफ्तार के साथ आगे बढ़ता है.

★इन्हीं लहरों के रेले को सुनामी कहते हैं. दरअसल सुनामी जापानी शब्द है जो सू और नामी से मिल कर बना है सू का अर्थ है समुद्र तट और नामी का अर्थ है लहरें.

★पहले सुनामी को समुद्र में उठने वाले ज्वार के रूप में भी लिया जाता रहा है लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल समुद्र में लहरें चांद-सूरज और ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से उठती हैं, लेकिन सुनामी लहरें इन आम लहरों से अलग होती हैं.
Source: gsdunia.com
answered by
https://www.youtube.com/watch?v=p9WrpvL-dzo
answered by
सुनामी क्या है और ये कैसे आती हैं?
https://www.youtube.com/watch?v=-YtnXgBcH_E

No related questions found

Made with in India
...