महिलाओं की शर्ट के बटन बाईं ओर क्यों होते हैं?

0 votes
asked in General Knowledge by

1 Answer

answered by
माना जाता है कि पहले के समय में पुरुष अपने कपड़े खुद ही पहनते थे लेकिन महिलाओं के साथ ऐसा नहीं था। महिलाएं खुद कपड़े नहीं पहनती थी, उन्‍हें कोई और कपड़े पहनाता था। उस समय अधिकांश लोग दाहिने हाथ से काम करते थे। इसलिए सामने खड़े होकर बटन लगाने में कोई परेशानी न हो इसलिए महिलाओं के कपड़ों में बटन बाईं ओर लगाए जाते थे।

No related questions found

Made with in India
...