बेबीलोन की सभ्यता में चन्द्रमा की कलाओं से प्रेरणा लेकर सात दिन की अवधारणा दी गई। बेबीलोन के निवासी चन्द्रमा की कलाओं के पूरा होने तक सात उत्सव मनाते थे और बाद में यही सात दिन के उत्सव सप्ताह के साथ दिनों में बदल गए। यहूदियों के समय में भी इसी कार्य को अपनाया गया तथा सात ग्रहों के आधार पर सात दिनों को बनाया गया था।20-Jan-2020