4.94 किलोमीटर की लंबाई वाले बोगीबील पुल की खासियत है कि यह वेल्डिंग करके बनाया गया है. इस तरह का और इतना लंबा रेल और रोड पुल भारत में पहला है. बोगीबील पुल के मुख्य अभियंता कंस्ट्रक्शन महेंद्र सिंह के मुताबिक इस साल जुलाई तक 4.94 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.10-May-2018