बहुत सारे राज्य जंहा पर अच्छी शिक्षा व्यस्था है वंहा पहले से हिन् हर परिवार में २ से काम बच्चे है | इसलिए जबरदस्ती नियम थोपने से अच्छा सरकार को मुलभुत चीज़ो को बेहतर बनाने के दिशा में प्रयास करना चाहिए

/>
नक़्शे में ये दिखया गया है की भारत में हर परिवार के बस औसतन 2.3 बच्चे है | फिर हर राज्य में दिखया गया है | कुछ हि राज्य है जंहा औसत 2.3 से ज्यादा है जैसे की बिहार, मध्य प्रदेश राजस्थन उत्तर प्रदेश etc
हम सभी जानते है की 1975 में इमर्जेन्सी के समय जबरदस्ती नसबंदी करने का निर्णय कितना बुरा साबित हुआ देश और जनसंख्या नियंत्रण के लिए |
इसलिए शिक्षा और जागरूकता हि हल है