इस्लाम में 786 नंबर को बहुत पवित्र माना जाता है. जैसे हिन्दुओ में हर काम शुरू करने से पहले गणेश जी के स्मरण करने का विधान है, ठीक वैसे ही इस्लाम मे 786 का महत्व है. इस्लाम धर्म में ‘786 का मतलब बिस्मिल्लाह उर रहमान ए रहीम होता है अर्थात् अल्लाह के नाम जो कि बहुत दयालु और रहमदिल है।’ इस्लाम धर्म को मानने वाले 786 अंक को बिस्मिल्ला का रूप मानते हैं।